Indian Railway: अब WhatsApp से भी पता कर सकते है Train का रनिंग स्टेटस, ये है तरीका | वनइंडिया हिंदी

2021-01-11 370

Indian Railways has now started providing the facility of running status of trains through WhatsApp to its customers. For this, there is no need to install any app nor call any kind of number. Only through WhatsApp, passengers will be able to know the running status of the train.

इंडियन रेलवे ने अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए अब WhatsApp के जरिए ट्रेनों के रनिंग स्टेटस की जानकारी देने की सुविधा शुरू की है। इसके लिए न ही कोई ऐप इंस्टॉल करने की जरुरत होगी और न ही किसी तरह के नंबर पर कॉल करना होगा। सिर्फ WhatsApp के जरिए ही पैसेंजर्स ट्रेन के रनिंग स्टेटस की जानकारी ले सकेंगे।

#IndianRailway #WhatsApp #Irctc